rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, पंचायत समिति बीकानेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंबलू के ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला जामसर पुलिस थाना में दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी मिलन यादव ने लिखित रिपोर्ट दी कि मैं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बबलू के कार्य पर सोमवार को था वहां वर्तमान में फैली कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु अपने कर्तव्य को निर्वाह करते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव के बंदोबस्त हेतु गया हुआ था। ग्राम पंचायत की सामने वाली सीसी ब्लॉक सड़क पर एक ट्रेलर खड़ा था, जो कि शंकर पुत्र चेतराम जाति जाट निवासी ग्राम बंबलू का है। जिस मुख्य सड़क में आवागमन में बाधा के कारण 4 अप्रैल व 5 अप्रैल को लगातार फोन कर ट्रक मालिक को वहां से ट्रक हटाने हेतु निवेदन किया गया था। लेकिन ट्रक मालिक नहीं माना एवं ट्रक वहां से नहीं हटाया तथा धमकियां देने लगा। जिसकी सूचना मोबाइल द्वारा थानाधिकारी जामसर को सूचना दी। जिसके फलस्वरूप थानाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए बम्बलु चौकी से स्टाफ को भेजा। जिन्होंने समझाईस की फिर वहां वाहन मालिक ने वाहन वहां से नहीं हटाया और 6 अप्रैल को जब पंचायत कार्यालय जा रहा था, तब वाहन मालिक ट्रक के पास खड़ा था। जिसमें मेरे द्वारा ट्रक हटाने का फिर से समझाने का प्रयास किया गया था। लेकिन मालिक उग्र होकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिससे मेरे द्वारा कोरोना संक्रमण के तहत की जा रही महत्वपूर्ण ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने का कृत्य कार्य किया गया। इस संबंध में जामसर पुलिस ने आरोपी शंकर पुत्र चेतराम जाट पर धारा 353, 332 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले का अनुसंधान सहायक उपनिरीक्षक आदेश कुमार कर रहे है।