rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, निजी शिक्षण संस्थान संघ खाजूवाला पूगल ब्लॉक की बैठक जूम पर अनिल कस्वां की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020/21 की ऑनलाइन पढ़ाई का विवरण पोर्टल पर भरने के आदेश का सभी संचालकों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। सत्रारंभ में निदेशक के आदेशानुसार वर्कबुक के माध्यम से घर घर जाकर बच्चों को पढ़ाने का काम किया।
संघ के अध्यक्ष अनिल कस्वां ने बताया कि कोरोनाकाल में वैसे भी निजी स्कूल संचालक दोहरी मार झेल रहे है। ना अभिभावक समय पर पैसा दे रहे है और नाही सरकार कोई सहायता दे रही है। सबसे बड़ी मार स्कूल संचालकों और उनमें कार्यरत कर्मचारियों पर पड़ी है। ऊपर से आरटीई का पैसा जिस पर पूरा हक है। उसको रोकने के प्रयास भी सरकार कर रही है जो की नाजायज है। गत सत्र कर्जे से परेशान कई संचालकों ने तो आत्महत्याएं भी कर ली थी। इसकी पुनरावृति ना हो इसको ध्यान में रखते हुए सरकार को ऑफलाइन शिक्षा यथा वर्कबुक नोटबुक के माध्यम से पढ़ाने का विकल्प भी डालना चाहिए। ऑफलाइन विकल्प के बारे में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी मेल कर दिया गया है। इस बैठक में सुनील सियाग, सांवलदान, प्रदीप भाम्भू, राजेंद्र स्वामी, सदीक खान, विजयसिंह, रामसिंह, सुरेन्द्र गेदर, श्रवणकुमार, महावीर भादू, पेमाराम, रामकुमार दुसाद, साहिल कुमार, दलीपकुमार, प्रीतमसिंह, मनीष गोदारा, ताराचंद, राकेश सुथार, रिछपाल, राजेश स्वामी, सुनील सिंह, भंवर डूडी, विनोद कस्वां, राधेश्याम डेलू, शंकर पुरोहित आदि ने भाग लिया।