सरपंच के खिलाफ अविश्वस प्रस्ताव पर हुए मतदान, न्यायालय के आदेश पर मतगणना स्थगित

खाजूवाला, पंचायत समिति खाजूवाला की ग्राम पंचायत कुण्डल में पिछले कुछ महिनों से चल रहा सरपंच के विरुद्ध अविश्वास का घमासान बुधवार को सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के मतदान के बाद एक बार शांत हुआ है। ग्राम पंचायत कुण्डल में वार्ड पंचों ने सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिसकी शिकायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला परिषद् बीकानेर को की गई थी। वहीं बुधवार को उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में वार्ड पंचों ने मतदान किया तथा उच्च न्यायालय राजस्थान जोधपुर के आदेश की पालना में मतदान की गणना सुरक्षित रखी गई है।


उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि 2 जनवरी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला परिषद् के आदेशानुसार 11 जनवरी बुधवार को ग्राम पंचायत कुण्डल के सरपंच रितु देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड पंचों द्वारा सरपंच रितु देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों द्वारा मतदान किया गया। वहीं उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा रितु देवी बनाम स्टेट में 10 जनवरी को आदेश जारी कर मतपत्रों को शील किया जाकर न्यायालय द्वारा आगामी आदेश तक पुलिस थाना खाजूवाला की अभिरक्षा में सुरक्षित रखे जाने हेतु थानाधिकारी को सुपुर्द किया गया है।