











खाजूवाला, पूगल ब्रांच में पेरायटी अनुसार पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर किसानों में एक बार फिर आक्रोश बढ़ गया है। अनूपगढ़ शाखा बंद होने के साथ ही पूगल ब्रांच गुरुवार सुबह 6 बजे खुलनी थी। लेकिन 620 हैड से पानी का पोंग लेवल पूरा नहीं बनने के कारण पूगल ब्रांच में पानी नहीं छोड़ा गया। आईजीएनपी में पानी कम होने का हवाला सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। ऐसे में पुगल ब्रांच के किसानों की बारीयां पिटती हुई दिखाई दे रही है।
किसान किशनाराम राजपुरोहित ने बताया कि सिंचाई विभाग किसानों की परीक्षा ले रही है। पानी होने के बावजूद भी पूगल ब्रांच को लेट कर दिया गया है।
खाजूवाला सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नितीश नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार उच्च अधिकारियों से पूगल ब्रांच में पानी छोडऩे को लेकर बात की गई। इस नहर में पानी सुबह छोड़ा जाना था लेकिन लेवल पूरा नहीं होने के कारण पानी नहीं छोड़ा जो कि गुरुवार शांय 7:50 बजे पानी छोड़ दिया गया है। जिस समय पानी छोड़ा जाएगा उसी समय से नहर की पेरायटी शुरू होगी।

 
 