मेरठ वाली घटना पर क्या बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? कहा- कृपा है हमारी शादी…
R.खबर ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने देशभर में सुर्खियां बटोरी हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर एक खास चर्चा चल रही है, और वह है नीला ड्रम। सोशल मीडिया में नीला ड्रम चर्चा का विषय बन चुका है। अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी इस पर टिप्पणी सामने आई है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शादी को लेकर कह दी ये बात:-
इस घटना पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “भारत में नीला ड्रम बहुत फेमस हो गया है, यह काफी वायरल है। कई पति इस नीले ड्रम को लेकर सदमे में हैं। भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है। मेरठ का यह कांड बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटते परिवारों की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव, और लव के चक्कर में पड़े विवाहित पुरुष या महिला परिवारों में तलाक या परिवारों को समाप्त करने की साजिश को अंजाम दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे जीवन में एक ही शादी हो।”