











कारोबारी की पत्नी ने 3-बच्चों की हत्या कर सुसाइड किया, रात को पानी में फेंक दिया, सुबह मिले शव
मेडिकल कारोबारी की पत्नी ने बुधवार देर रात तीन बच्चों को पानी में फेंककर मार डाला। फिर खुद ने भी टांके में छलांग लगाकर जान दे दी। सुबह चारों के शव खेत में बने टांके में मिले। घटना बालोतरा जिले के जसोल थाना इलाके के टापरा गांव की पनौतरी नाड़ी की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।
सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा ने बताया- पूछताछ में सामने आया है कि ममता (32) पत्नी अणदाराम पटेल टापरा गांव से 3 किलोमीटर दूर पनौतरी नाड़ी में खेत में बने घर पर 10 दिन से परिवार के साथ रह रही थी। वह सास और दादी सास के साथ फसल कटाई का काम करने आई थी।
बुधवार रात को खाना खाकर सभी परिजन सो गए थे। रात करीब 11:30 बजे ममता बेटे नवीन (7), रुगाराम (4) और 6 माह की बेटी मानवी को लेकर टांके में कूद गई। गुरुवार सुबह 7:30 बजे जब सास ने बहू को घर में नहीं देखा तो तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब टांके के पास पहुंची तो वहां बहू की चप्पल पड़ी मिलीं। शक होने पर टांके में झांककर देखा तो अंदर चारों के शव दिखाई दिए।

