नई दिल्ली, सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच एक बार फिर से भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है।
भारत सरकार ने PUBG बैन कर दिया है। इस बार 118 चीनी ऐप्स को बैन किया गया है। सरकार की तरफ़ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है की ये ऐप भारत के लिए ख़तरा हो सकते हैं।
मोबाइल में काम करना बंद करेगा पबजी मोबाइल?
ये सवाल मुश्किल है। क्योंकि सिर्फ ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से ऐप हटाने पर ऐप काम करता रहता है। अब सरकार पर डिपेंड करता है कि वो ऐप्स का फंक्शन बंद करेगी या नहीं।
ऐसी स्थिति में सरकार टेलीकॉम कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए ऐप्स का फंक्शन ब्लॉक करा सकती है।
डेटा लोकलाइजेशन का जहां तक सवाल है पबजी की तरफ़ से ये साफ़ कर दिया गया था कि भारत का डेटा भारत में ही स्टोर किया जाता है।
अभी के लिए तो पबजी काम कर रहा है लोग खेल पा रहे हैं और इसे अभी डाउनलोड भी किया जा रहा है। प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर भी ये उपलब्ध है।
लेकिन कुछ समय के बाद यानी कल तक इसे ऐपल और गूगल हटा सकती हैं। हालांकि प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटने के बाद भी ये मोबाइल में काम करता रहेगा। लेकिन अगर सरकार चाहे तो।
किसी ऐप को ब्लॉक कई तरीक़े से किया जाता है। अगर सरकार टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए गाइडलाइन जारी करके ये ऐप ब्लॉक करा दे तो आप पबजी मोबाइल में नहीं खेल पाएँगे।