दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में महिला की मौत, 9 श्रद्धालु घायल, बाइक चालक की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा

R.खबर ब्यूरो। पल्लू कस्बे से लगभग दो किलोमीटर दूर पल्लू-सरदारशहर मेगा हाइवे पर रविवार को दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौके पर मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को पुलिस और एंबुलेंस की मदद से स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उच्चतर केंद्र रेफर कर दिया गया।

हादसे की जानकारी हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों कारों में सवार सभी लोग श्रद्धालु थे। एक गाड़ी बालाजी के दर्शन कर नूरपुरा ढाणी, सादुलशहर जा रही थी, जबकि दूसरी गाड़ी अबोहर (पंजाब) से सालासर बालाजी दर्शन के लिए जा रही थी।

दुर्घटना में सुषमा रानी (55), पत्नी सुरेंद्र पाल अरोड़ा, निवासी अबोहर की मौत हुई। घायलों में पल्लवी (30), दिव्यांश (3), विशाल (38), रीटा (47), धर्मपाल (25), रवि (28), नरेश और सुरेंद्र शामिल हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह भीषण हादसा एक बाइक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। बाइक चालक ने अचानक कट मारने का प्रयास किया, जिसे बचाने के चक्कर में दोनों कारें आपस में टकरा गईं।