











खाजूवाला, उपखंड कार्यालय खाजूवाला पर महिला एवं बाल विकास व महिला अधिकारिता विभाग में कार्यरत मानदेय कार्मिकों ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपना मांग पत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कार्मिकों ने अपने 11 सूत्री मांगों के समाधान को लेकर कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 में जन घोषणा पत्र में दिए गए वचन की पालना करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका साथिनों को नियमित कर्मचारी मनाया जाए। मानदेय बढ़ोतरी तत्काल की जाए। मिनी केन्द्रों को बड़े केन्द्रों में परिवर्तित किया जाए। आशा सहयोगिनी एवं साथिन कार्मिकों के सेवा शर्तों में सुधार कर इन्हें पदोन्नति का अवसर दिए जाने हेतु नियमित सर्जन किया जावे। आशा सहयोगिनी से एएनएम भर्ती में 25% पद आरक्षित किए जावे। आशा सुपरवाइजर के नियमित पदों का सृजन कर आशा सहयोगी हेतु 50% पद आरक्षित किए जाएं।
महिला मानदेय कार्मिकों को गंभीर बीमारी हृदय कैंसर अथवा किडनी एवंम यू ट्रेड ऑपरेशन पर चिकित्सक की सलाह चिकित्सा अवकाश दिया जावे। मानदेय कार्मिकों को विभाग के ही दूसरे मानदेय पद के चयन हेतु आयु सीमा की वैधता समाप्त की जावे। समान पद कहीं भी पद की रिक्ता होने पर मानदेय कार्मिक के आवेदन करने पर उसका समायोजन किया जावे। ऐसे में महिला एवं बाल विकास व महिला अधिकारिता विभाग में कार्यरत कार्मिकों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपने 11 सूत्रीय मांग पत्र उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष कमला, तहसील उपाध्यक्ष परमजीत कौर, नीलम खत्री, इन्दु जोईया सहित अनेक महिला कार्मिक उपस्थित रहे।

 
 