खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सोमवार रात्रि को 1 क्विंटल 20 किलो डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे ४ दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की जाँच छतरगढ़ एसएचओ जयकुमार भादू करेंगे। आरोपी को छतरगढ़ पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बीकानेर व पुलिस उप अधीक्षक खाजूवाला के निर्देशन में सोमवार रात्रि को कार्यवाही की गई। जिसमें खाजूवाला पुलिस ने एक आरोपी सहित 1 क्विंटल 20 किलो डोडा पोस्त व एक कार भी बरामद की गई है।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बीकानेर रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान स्वीफ्ट कार आरजे-07-सीबी-2102 को रोका। कार रोकने के बाद कार की तलाशी ली गई जिसपर पुलिस को कार में 6 कट्टे मिले। जिसमें डोडा पोस्त था। जिसपर पुलिस ने एक आरोपी रमनदीप बिश्नोई को पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी श्याम सुन्दर बिश्नोई भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी यह डोडा पोस्त गौडू बज्जू से लेकर आया था तथा खाजूवाला में किसी को सप्लाई देने के लिए आया था। यह कार्यवाही थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में हैड कॉस्टेबल महेन्द्र मीणा, हैड कॉस्टेबल अरविन्द कुमार यादव तथा कॉस्टेबल दीपेन्द्र ने की। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी रमनदीप बिश्नोई को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने आरोपी को 4 दिनों की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है। वहीं आरोपी को छतरगढ़ पुलिस को सौंपा गया है। आगे की जाँच छतरगढ़ एसएचओ जयकुमार भादू करें। रिमाण्ड में पुलिस पता करेगी की आरोपी यह डोडा पोस्त किसे सप्लाई करने आया था।
120 किलो. डोडा पोस्त सहित पकड़े आरोपी को 4 दिनों की पुलिस रिमाण्ड
