एसडीएम कार्यालय पर लोगों ने किया प्रदर्शन, डेढ़ माह पूर्व दर्ज मामले में कार्यवाही नहीं होने से रोष

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना में दर्ज मुकदमें में कार्यवाही नहीं करने के विरोध स्वरूप मंगलवार को लोगों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में कार्यवाही करवाने की मांग भी की गई।
खाजूवाला के वार्ड नम्बर 22 के सोहनलाल ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र 15 वर्ष है उसे दीपक नाम का लड़का बहला फूसलाकर भगाकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट खाजूवाला पुलिस थाने में 16 जून 2021 को दर्ज करवाई थी। डेढ़ महीना बीत जाने के बाद आज तक पुत्री का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा आज तक पुत्री को ढ़ुंढ़ा नहीं गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि पुलिस को पुत्री के बारे में पूरी सूचना है पुलिस कोई त्वरित कार्यवाही नहीं कर रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि नाबालिग पुत्री को बरामद कर व मुल्जिमों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए। अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो 6 अगस्त से समाज के साथ पुलिस थाना खाजूवाला के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय सीसीबी चेयरमैन भगीरथ ज्याणी, राजकुमार यादव, दयाराम, रामपाल, सन्तराम, हरदेव सिंह, राजेन्द्र, ओमप्रकाश, सुनील, गोपीराम, चेतराम, रामलाल, जगविन्द्र सिंह, राकेश, सोहनलाल आदि लोग उपस्थित रहे।