चार धाम की यात्रा के बहाने 227000 रुपये ऐंठे, इस्तगासा से मामला दर्ज

खाजूवाला, खाजूवाला थाना में कोर्ट के इस्तगासा के जरिए धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें मोहित सोनी ने खाजूवाला ने 3 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं।
पुलिस ने बताया कि परिवादी के अनुसार अविनाश जोशी, निर्मलला जोशी व राजेन्द्र लेघा निवासी बीकानेर के खिलाफ 8-9 माह पहले झांसे में फंसाकर धोखाधड़ी से रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए मुक़दमा दर्ज करवाया हैं। जिसमें जय माँ भटियाणी टूर कंपनी के द्वारा चार धाम की यात्रा करवाते है। जिसमें 20 सवारियों के कुल 80 हजार रुपये पहले ले लिये। फिर सभी यात्रियों के एडवांस में खातों में डलवाकर कुल 227000 रुपये जमा करवा लिये। उन्होंने यात्रा करवाने के लिए कहा तो यात्रा स्थगित होने का कहकर रुपये हड़प लिये। पुलिस ने धारा 420, 406, 120बी भादसं में दर्ज कर जाँच शुरू की हैं।