किसानों का डिग्गियों का भुगतान अटका, संभागीय आयुक्त को भेज पत्र

खाजूवाला, कृषि विभाग द्वारा बनाई गई डिग्गी का भुगतान करवाने की मांग संभागीय आयुक्त बीकानेर को पत्र भेजकर की गई है।
किसान छगनी देवी पत्नी करणाराम जाट ने बताया कि चक 2 बीवाईएम में डिग्गी स्वीकृत हुई थी, जिसे दिसंबर 2021 में डिग्गी बनाती थी, कृषि विभाग की उदासीनता के कारण कृषि पर्यवेक्षक द्वारा समय पर भौतिक सत्यापन नहीं किया। इसलिए खाजूवाला क्षेत्र में लगभग 25 डिग्गियों का भौतिक सत्यापन समय पर नहीं होने के कारण पूरा भुगतान नहीं हो पाया। अधिकारी की उदासीनता के चलते ही विभाग में मूंग बीज उन्नत किस्म वितरण में घोटाला हुआ। जिससे किसान बहुत परेशान है, डिग्गी का पेमेंट करवा कर ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।