उपखण्ड अधिकारी पर लगाए आरोप, अमर्यादित भाषा को लेकर जताया आक्रोश

उपखण्ड अधिकारी पर लगाए आरोप, अमर्यादित भाषा को लेकर जताया आक्रोश

एसडीएम और पटवारियों में टकराव, कार्यालय के बाहर शुरू किया धरना
पटवारियों को हल्के में भेजने की मांग

खाजूवाला, यहां मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उपखण्ड अधिकारी और पटवारियों के बीच भाषा की मर्यादा को लेकर टकराव हो गया। इसके बाद पटवारियों ने कार्य बहिष्कार किया और उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और एसडीएम के स्थानांतरण की मांग की। ज्ञापन में पटवारियों ने आरोप लगाया कि उपखण्ड अधिकारी आए दिन पटवारियों के साथ अभद्र व गलत भाषा का प्रयोग करते हैं और बेवजह चार्जशीट व निलंबित करने की धमकी देकर प्रताडित किया जा रहा है। पटवारियों के खिलाफ थाने में बिना वजह एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।

मंगलवार को आयोजित बैठक में शुरुआत में ही पटवारी मांगीलाल बिश्नोई के अवकाश पर होने के कारण बहस करने लग गए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने आवेश में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मीटिंग हॉल से बाहर कर दिया। तहसील कार्यालय में पटवार हल्का 8 केजेडी के पटवार घर में बाजार का पानी जमा होने के कारण रिकॉर्ड को नुकसान होने पर निकासी के लिए 10 अगस्त को ज्ञापन देने पर भी उपखण्ड अधिकारी ने पानी को रोकने की प्रशासनिक स्तर से कोई भी व्यवस्था करने से भी मना कर दिया, जिससे पटवार घर के गिरने का खतरा बना रहता है। पटवारियों के परिवीक्षाकाल पूरा होने के 25 दिन बाद भी फिक्सेशन के लिए दस्तावेज जिला कलक्टर को नही भेजे जा रहे हैं। पूर्व में भी पटवारी चैनाराम को ऑनलाइन गिरदावरी के दौरान तकनीकी कारणों से सही नहीं होने के कारण भी दोषी मानकर बेवजह कार्रवाई जैरकार कर रखी है, जिससे पटवारियों में भय व रोष व्याप्त है। इस पर पटवार संघ उपशाखा व खाजूवाला तहसील भूअ निरीक्षकों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया और उपखण्ड अधिकारी के स्थानान्तरण की मांग रखी। इस दौरान गिरदावर मदनलाल पूनियां, गुरुदेव सिंह, रमेश विश्नोई, श्यामसुन्दर विश्नोई, मनफूल सिंह, श्रीचन्द, केसराराम ज्याणी, नरपत राम, पीतराम मीणा, हरीश सारस्वत, सुषमा, मंजू, रेखा पारीक, भागीरथ, चेनाराम, परमेश्वर लाल, गणेश कुमार, कमलकिशोर आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को ज्ञापन दिया:-
भारतीय किसान संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को देकर पटवारियों को हल्का क्षेत्र में रहकर कार्य करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में अतिवृष्टि होने के कारण खेतों में फसलें नष्ट हो चुकी हैं। इसकी सर्वे रिपोर्ट करने के लिए पटवारी हल्का क्षेत्र में नहीं आ रहे है। किसानों की पीड़ा को देखते हुए सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने को निर्देशित किया। इस आपदा में भी पटवारी अब किसान का साथ नहीं दे रहे हैं। पटवारियों को क्षेत्र में भेजकर किसानों की नष्ट हुई फसल की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि व बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

पटवार हल्के में पटवारी जाना नहीं चाहते
तहसील क्षेत्र में लगातार 2 अगस्त से तेज बारिश हो रही है। इसके सर्वे का कार्य राज्य सरकार व जिला कलक्टर के आदेशानुसार कार्य करवाया जा रहा है। इस संबंध में पटवारी को मुख्यालय पर रहने के लिए निर्देशित किया हुआ है, लेकिन पटवार हल्के में पटवारी जाना नहीं चाहते हैं। इस पर मंगलवार को उपखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई थी। इसमें पटवार हल्के में रहने के लिए पटवारियों को पाबंद किया गया व निर्देशित किया, तो पटवारियों ने अभद्रता करते हुए मीटिंग का बहिष्कार किया, जिससे किसानों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

रमेश कुमार, उपखंड अधिकारी, खाजूवाला।