rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: घर में घुसे चोर, पड़ोसियों ने देखा, जमकर की धुनाई, चार भागे, एक पकड़ा

बीकानेर। लूणकरनसर तहसील के वार्ड नंबर 12 में रविवार रात को चोर एक घर में घुस गए। चोरों को घर में घुसते पड़ोसियों ने देख लिया। उन पर नजर रखी। जब चोर इत्मीनान से घर खंगालने लगे, तब पड़ोसी घर में घुसे। चोरों को घर में किसी के आने की आहट का पता चलने पर चार तो भाग गए, लेकिन एक पकड़ा गया, जिसकी लोगों ने घर कर धुनाई की। दरअसल, कस्बे के वार्ड-12 निवासी पवन कायल रविवार को परिवार सहित बाहर गए थे। रात करीब 11 बजे पांच युवक दीवार फांद कर उनके घर में घुस गए। पड़ोसियों ने उन्हें देख कर अपने परिजनों व बड़ों को बुला लिया। कुछ युवक चोरों को दबोचने घर में घुसे। आहट मिलने पर चार चोर तो भाग गए, लेकिन पूनमचंद मूंड नाम का युवक पकड़ा गया। उसने अपने चार साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। लोगों ने उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कस्बे में पिछले काफी समय से चोरी की वारदातें हो रही है। चोर पकड़ में नहीं आ रहे हैं। पुलिस को चाहिए कि वह रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाए, ताकि चोरियों पर अंकुश लग सके।