rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: चुनावी रंजिश में की थी हत्या, भाइयों को आजीवन कारावास
बीकानेर। अपर सत्र न्यायाधीश संख्या 5 के पीठासीन अधिकारी अनुभव सिडाना ने गजनेर थाना क्षेत्र के चानी गांव में सरपंच चुनाव के दौरान रंजिश के कारण घर में घुसकर हमला और एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास और 1.65 लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। परिवादी कमला की ओर से 2 अक्टूबर, 20 को गजनेर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी कि 30 सितंबर, 20 को वह चानी गांव में अपने घर पर थे। रात को करीब 11.30 बजे आरोपी धन्नाराम उनके घर पहुंचा और उसे व उसके पति आसुराम को सरपंच चुनाव में अपने प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहा। आसुराम ने अपनी इच्छा से वोट देने के लिए कहा तो धन्नराम देख लेने की धमकी देकर चला गया। 10 मिनट बाद आरोपी धन्नाराम अपने भाई नारायणराम व माता के साथ हथियारों से लैस होकर आए और जबरन घर में घुस गए। घातक हथियारों से हमला कर दिया। चौसंगी, कुल्हाड़ी और लाठियों से वार किया जिससे आसुराम को गंभीर चोटें आईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां आसुराम की मौत हो गई। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद सगे भाई धन्नाराम और नारायणराम को दोषी माना और आजीवन कारावास व 1.65 लाख रुपए की सजा सुनाई है। राशि जमा नहीं कराने पर 27 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाहों के बयान हुए। राज्य की ओर से पैरवी एपीपी शिवशंकर स्वामी और परिवादी की तरफ से पैरवी सुभाष सक्सेना ने की।