











खाजूवाला, केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए तीन नए कृषि अध्यादेश के खिलाफ आड़त व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी को बंद कर सोमवार को हड़ताल की। प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।
केन्द्र सरकार के नए अध्यादेश के तहत कृषि जींस की खरीद पर मण्डी शुल्क व कृषक कल्याण फीस पूर्णता हटाने के विरोध में खाजूवाला मंडी के व्यापारियों ने मंडी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि यह अध्यादेश व्यापारी और किसान पर कुठाराघात है इस से व्यापारी के साथ-साथ किसान को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा केंद्र सरकार इस अध्यादेश से बेरोजगारी को बढ़ाना चाहती है।

 
 