शहर के इस इलाके में 31.82 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा

R. खबर ब्यूरो। बीकानेर सदर थाना पुलिस ओर डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही जिले में मादक पदार्थों की बिक्री का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। अवैध रूप से बिक्री करने वालों पर पुलिस शिकंजा भी कस रही है। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर कई कार्रवाई की गयी है। इन मामलो में चार जनों की गिरफ्तारी की गई है। जिनसे करोड़ों रुपए का अवैध मादक पदार्थ पकड़ा गया है। शहर के सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुलदीप चारण ने बताया कि डीएसटी व सदर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भुट्टो के बास से 31.82 ग्राम स्मैक के साथ 20 वर्षीय मुशरफ अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस स्मैक की कीमत लाखों रुपए है।