ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल, दोनों पैर धड़ से हुए अलग

ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल, दोनों पैर धड़ से हुए अलग
चूरू। रतनगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे में घायल युवक के दोनों पैर धड़ से कटकर अलग हो गए। गंभीर हालत में घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से रतनगढ़ के जालान अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अस्पताल में पूछताछ में सामने आया कि गांव कीतासर निवासी लालाराम नाई (30) शीतलनगर के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी समय अचानक बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन आ गई। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके दोनों पैर धड़ से अलग हो गए। घायल लालाराम नाई को जालान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।