rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB Action: राजस्थान में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ASI को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार (24 सितंबर) को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुख्यालय के निर्देश पर दूदू, भीलवाड़ा और राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में छापेमारी की गई। इसी दौरान जयपुर में कानोता थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) बने सिंह को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

रिश्वत मांग कर ASI कर रहा था परेशान:-

ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, एसीबी जयपुर नगर प्रथम इकाई को शिकायत मिली थी कि ASI बने सिंह एक केस में विपक्षी पक्ष को पाबंद कराने और उनके खिलाफ दर्ज परिवाद को फाइल करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। परिवादी को लगातार परेशान किया जा रहा था।

ट्रैप में फंसा ASI:-

शिकायत के बाद एसीबी टीम ने मामले की जांच कर सत्यापन किया। इसके बाद ट्रैप कार्रवाई की गई और बुधवार को ASI बने सिंह को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आगे की कार्रवाई जारी:-

गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी ASI से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि जांच के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।