खाजूवाला, खाजूवाला मंडी के वार्ड नंबर 3 में बनी डिग्गी मौत का कुआं बनती जा रही है। इसमें रोजाना कोई ना कोई पशु गिर जाता है। जिसपर मोहल्ले वासियों को बड़ी मशक्कत के साथ इसमें से पशु बाहर निकालने पड़ रहे हैं।
मंडी के वरिष्ठ नागरिक व वार्ड वासी पूनमचंद ओझा ने बताया कि वार्ड नंबर 3 में एक डिग्गी बनी हुई है। जो कि पूर्व में आर्मी की थी। लेकिन यहां आबादी बसने के साथ ही अब ये डिग्गी कचरे में कीचड़ से भर चुकी है। वही इस डिग्गी में दलदल बना हुआ है। जिसमें आए दिन कोई न कोई पशु गिर जाता है। वहीं कई पशुओं की इस में गिरने से मौत भी हो चुकी है। बरसात के मौसम में यह डिग्गी गंदे पानी से लबालब भर जाती है। जिसके कारण इसमें किसी भी व्यक्ति के गिरने की आशंका भी बनी रहती है। इस संबंध में नगरपालिका व प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी इस डिग्गी का समाधान नहीं निकाला जा रहा है। यहां रविवार प्रातः एक गाय डिग्गी में गिर गई। जिसे मोहल्ले वासियों द्वारा बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। यह डिग्गी मौत का कुआं बनती जा रही है। प्रशासन को समय रहते इसकी और ध्यान देकर इस डिग्गी का समाधान करवाना चाहिए।