rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, महात्मा गांधी नरेगा जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर द्वारा 28 जनवरी से 17 मार्च के बीच जिले की 9 पंचायत समितियों में 17 हजार 219लाख रुपए के 1643 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की हैं।

इनमें पंचायत समिति खाजूवाला में 1297.41 लाख रुपए के 114 कार्य, बीकानेर में 3205.34 लाख रुपए के 287 कार्य, बज्जू खालसा में 1735.94 लाख रूपए 198 कार्य, कोलायत में 1711.97 लाख रुपए के 150 कार्य, पांचू में 1612.96 लाख रुपए के 258 कार्य, पूगल में 1856.82 लाख रुपए के 175 कार्य, श्रीडूंगरगढ़ में 2126.70 लाख रुपए के 157 कार्य,  नोखा में 2924.06 लाख रुपए के 255 कार्य एवं पंचायत समिति लूनकरनसर में 747.80 लाख रुपए के 49 कार्यों की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं।

जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक मनरेगा के तहत पंचायत समिति बीकानेर में 754, श्रीडूंगरगढ़ में 936, श्रीकोलायत में 619, लूणकरणसर में 508,  नोखा में 806, खाजूवाला में 749, पांचू में 716 पूगल में 895 तथा बज्जू खालसा में 744 सहित कुल 6 हजार 727 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के. ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्कताओ के मद्देनजर विकास अधिकारियों के माध्यम से और कार्यों के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं जिससे जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।