बीकानेर, देशनोक थाना क्षेत्र के बरसिंहसर के पास पेड़ से सटकर खड़ी मिली कार में मृत मिले युवक का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। कार चालक इस युवक की हत्या कर आरोपियों की ओर से जुर्म पर पर्दा डालने के लिए सड़क हादसे की शक्ल देने का आरोप है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ देशनोक थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है।
जोधपुर के घंटियाली तहसील के चाखु निवासी चेनाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि चिमाणा निवासी उसका भाणजा नारायणराम पुत्र उमाराम जाट 11 मई की रात को बीकानेर के लिए रवाना हुआ। उसके मोबाइल पर दो-तीन नंबरों से जल्दी आने के फोन आ रहे थे। नारायणराम को रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गुमानाराम पुत्र सुखाराम जाट, गणेशाराम जाट पुत्र खेराजराम जाट, जेताराम पुत्र सुखाराम जाट, नाथुसर निवासी कान्ता पत्नी गुमानाराम एवं पांच-सात अन्य ने रोक लिया। आरोपियों ने युवक का अपहरण कर पीटकर हत्या कर दी। हत्या के सबूत मिटाने की नीयत से गाड़ी में डालकर स्वरूपदेसर रोड़ के पास रोही बरसिंहसर में ले गए। यहां पेड़ से गाड़ी को सटाकर खड़ी कर उसमें शव छोड़कर भाग गए।
अगले दिन मिली हादसे की सूचना
परिवादी ने बताया कि हादसे की सूचना 12 मई की सुबह सात बजे मिली। तब परिजन बीकानेर आए। घटनास्थल देखा तब दुर्घटना को लेकर शंका हुई। मृतक के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान थे। शरीर पर भी चोटों के निशान है। आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को गाड़ी में डाला और गाड़ी को पेड़ से सटाकर खड़ी कर दी। जिससे देखने वाले को सड़क हादसा लगे।
प्रथमदृष्टया हत्या
देशनोक एसएचओ संजयसिंह राठौड़ ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा है। हत्या के आरोप में चार नामजद समेत पांच-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हर पहलू पर बारीकी से जांच की जाएगी। आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने की कोशिश की है तो यह बेहद गंभीर है।