खाजूवाला सहित अनेको जगह भरा गया बाबा रामदेव का मेला


खाजूवाला, लोक देवता बाबा रामदेव का मेला खाजूवाला, 32 हैड, 2 कालुवाला आदि जगह भरा गया। लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु बाबे के जयकारे लगाते हुए पैदल व अपने अपने साधनों से बाबे के दरबार में पहुंचे। मौसम खराब होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं ने बाबे के दरबार में पहुँचकर मत्था टेका। मैले के दौरान प्रसाद, मिठाई, खिलौने, महिला सौंदर्य सामान आदि की दुकानें सजी हुई थीं।


32 हैड मन्दिर पुजारी ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंच कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की व अमन चैन की दुआ मांगी गई। दिनभर मौसम खराब रहने के बावजूद भी श्रद्धालुओं में बाबा के प्रति श्रद्धा व विश्वास होने के करण श्रद्धालुओं ने अपनी हजारी लगाई। मेले में प्रसाद खिलौने, मिठाई, महिला सौंदर्य सामान, मिट्टी के बर्तन आदि की दुकानें लगी हुई थीं। मेले में दुर दुर से कुश्ती के पहलवान पहुंचे जिन्होंने कुश्ती के मैदान में अपने दावपेंच दिखाए। मेले के दौरान बिश्नोई युवा विकास मंडल द्वारा श्रद्धालुओं के लिये पेयजल की व्यवस्था की गई। मेले के दौरान पुलिस व्यवस्था तैनात रही।