बड़ी खबर: राजस्थान में फिर चलेगी सरकारी दवा फैक्ट्री RDPL, जानें कब शुरू होगा उत्पादन…
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा सरकार ने राज्य की प्रतिष्ठित दवा निर्माण इकाई राजस्थान ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (RDPL) को फिर से शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में इस बंद पड़ी फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने की कार्यवाही तेजी से शुरू हो गई है।
राज्य सरकार द्वारा बजट 2024-25 में की गई घोषणा के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RMSCL) की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने RDPL परिसर का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान RDPL के विशेषाधिकारी और अन्य निगम अधिकारी भी उपस्थित रहे। गिरि ने उत्पादन क्षेत्र, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला, भंडारण व्यवस्था, मुख्य भवन और परिसर की स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि यह फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है और इसके अधीन लगभग 10 एकड़ भूमि है।
बुनियादी सुविधाओं का भी लिया जायजा:-
गिरि ने RDPL परिसर की जल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण और भंडारण के चिन्हित स्थानों की भी स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने आवश्यक सुधार और पुनः संचालन की दिशा में स्पष्ट संकेत दिए।
सरकार के इस कदम से प्रदेश में दवाओं के स्थानीय निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। जानकारी के अनुसार वर्षों से बंद RDPL का फिर से शुरू होना राज्य के औषधि क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।