rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: रेलवे स्टेशन से 5 माह की बच्ची चोरी, महिला-पुरुष संदिग्ध  

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लालगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर से 5 माह की मासूम बच्ची को चोरी कर लिया गया। जानकारी के अनुसार यह घटना 30 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है। चोरी का संदेह टैक्सी में सवार एक महिला और पुरुष पर जताया जा रहा है। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों संदिग्धों की तलाशा की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, बज्जू निवासी सुरेश अपनी पत्नी सुनीता और तीन बेटियों के साथ लालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पास अस्थायी डेरा बनाकर रह रहा था। 30 अप्रैल की शाम को सुरेश और सुनीता कचरा बीनने गए हुए थे। उसी दौरान टैक्सी में सवार एक महिला और पुरुष वहां आए और मौके का फायदा उठाते हुए 5 माह की अंजली को अपने साथ ले गए। उस वक्त उनकी दो अन्य बेटियां पास में सो रही थीं।

जब दंपति रात करीब 9:30 बजे लौटे, तो अंजली वहां नहीं थी। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

फलोदी की ओर भागने की आशंका:-

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची को लेकर आरोपी महिला-पुरुष श्रीगंगानगर चौराहा पहुंचे और वहां से फलोदी जाने वाली एक बस में सवार हो गए।