बीकानेर: शहर के इस थाना क्षेत्र में नाबालिग ने किया सुसाइड, मानसिक अवसाद के चलते उठाया कदम

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर शहर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार यह घटना 28 जनवरी को रामपुरा बस्ती गली नंबर 14 की है। इस संबंध में मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र पिछले दो-तीन साल से मानसिक अवसाद में चल रहा था। जिसने घर पर छत पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।