R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के महाजन से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आई है, कस्बे गुरूवार को जयपुर से आई सीआईडी की विशेष टीम ने दो जानो को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से आई टीम ने की कार्यवाही करते हुए गुरूवार को महाजन कस्बे से एक ई मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं थी, फिलहाल किस मामले को लेकर कार्यवाही हुई है इसका पता लगना बाकी है। वही इनके संपर्क पीआईओ से होने के आरोप भी बताये जा रहे है।