rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर में बड़े स्तर पर चल रहा है सैक्स रैकेट, सोशल मीडिया पर ग्रुपों के जरिये युवतियों को भेजा जाता है ग्राहकों के पास
बीकानेर। पिछले काफी लंबे से बीकानेर शहर में सैक्स रैकेट माफिया सक्रिय है जो शहर के कई इलाकों में जिस्म फरोशी का धंधेंमें लिप्त है। बताया जा रहा है सैक्स रैकेट माफियाओं ने अपने अपने मोबाइल में सोशल मीडिया के ग्रुप बना रखे है जिससे आगे फोटो भेजकर लडक़ी के भाव तय करते है। माफियों ने अब सोशल मीडिया को जिस्म फरोशी के जरिये इसको धंधा बना लिया है। इसकी तह तक जाने की कोशिश की तो चौकन्ना करने वाली बात सामने आई। इन माफियों ने फेसबुक व अन्य मीडिया के जरिये सौदेबाजी करते ताकि पुलिस को भनक नही लगे। इस शर्मनाक धंधे से जुडे कई जनों ने तो अपने पर्सनल ग्रुप बना रखे है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक जने ने सोशल मीडिया अकांउट से बताया कि अभी हमारे पास नया स्टाफ आया है आपको कौनसा चाहिए बता दो शहर के कई स्पा पार्लरों में यही काम हो रहा है वहीं से लडक़ी दिखाई जाती है और रुपये तय कर लिये जाते है फिर अगर उसको अपने साथ लेकर जाना जाता है तो ले जा सकते हो। ये धंधा बीकानेर शहर ही नहीं आस पास के गावों में मसाज पार्लर तेजी से देह व्यापार के ठिकाने बन रहे है। इन मसाज पार्लरो में बड़े पैमने पर देह व्यापार का धंधा चलता है। हमें जानकारी मिली है कि मसाज पार्लरों में दिल्ली कोलकता, नेपाल, थाईलैड, गंगानगर, मुम्बई आदि स्थानों ने युवतियां आती है। इनके आने जाने की व्यवस्था मसाज पार्लरों के संचालकों द्वारा सुरक्षित जगह पर करवाई जाती है। डिमांड पर लडक़ी को भेज दिया जाता है। धीरे धीरे इन लड़कियों की डिमांड देश के अन्य शहरों व देशों में होती है।