बीकानेर: 22 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में पीहर से लापता, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर: 22 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में पीहर से लापता, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर। मोमासर बास निवासी एक विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। विवाहिता अपनी ससुराल से पांच दिन पहले पीहर आई थी और अचानक गायब हो गई। पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री का विवाह 12 नवंबर 2024 को हुआ था। वह हाल ही में अपनी ससुराल से मायके आई थी, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर परेशान होकर थाने पहुंचे और पुलिस से गुहार लगाई। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल धमेन्द्र को सौंपा गया है। पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी हुई है।