बीकानेर में इस जगह घर के बाहर खेल रही थी बच्ची, अचानक स्ट्रीड डॉग ने कर दिया हमला, सिर से चेहरे पर आए इतने टांके
बीकानेर। शहर में न्यायालय परिसर के करीब महंत जी के डेरे के पास एक 6 साल की बच्ची को एक स्ट्रीड डॉग ने जगह-जगह से नोच डाला। बच्चे के सिर से चेहरे पर 21 टांके आए हैं। एसबीआई बैंक के पास महंत जी के डेरे के पास पवन सिंह राजपुरोहित की 6 साल की बेटी मन्नत राजपुरोहित रविवार सुबह 9 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। बाहर से कोई स्ट्रीड डॉग आया और आते ही बच्ची पर अटैक कर दिया। बच्ची गिर पड़ी तो उसे नोचने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब तक लोग आते तब तक वो लहूलुहान हो चुकी थी। इसके बाद उसको ट्रॉमा सेंटर ले जाय गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रविवार को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से बच्ची घर के बाहर खेल रही थी।