बीकानेर: जिस ट्रक में था सवार, उसी ट्रक से गई जान
बीकानेर। ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा 15 मार्च को पांचू थाना क्षेत्र भारतमाला रोड पर हुआ। इस संबंध में जांगलू निवासी नरपत पुत्र राजेन्द्र बिश्नोई ने ट्रक चालक बुधाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी ट्रोल के आगे अचानक पशु आने से गाड़ी ट्रोला अनियंत्रित हो गयी और खलासी साइड का फाटक खुलने से आदेश कुमार कड़वासरा नीचे गया। गाड़ी उपर पलटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।