देर रात बारहगुवाड़ चौक में हुआ हंगामा, ये रही वजह
बीकानेर। जुए की कार्रवाई करने गई पुलिस को उस समय आमजन ने घेर लिया। जब पुलिस ने कहा यहां जुआ नहीं चल रहा है। इस पर स्थानीय लोगों व पुलिस में जमकर बहसबाजी हो गई और माहौल गर्मा गया। जानकारी मिली है कि रात साढ़े ग्यारह बजे सदाफते चौक में जुएबाजी की सूचना पर पुलिस टैक्सी में मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही जुआरी इधर उधर हो गये। कार्रवाई में नाकाम पुलिस दल जैसे ही बारहगुवाड़ चौक पहुंचा तो यहां खड़ी भीड़ ने सीओ सिटी श्रवणदास,कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा व कोतवाली थानाधिकारी परमेश्वर सुथार को घेर लिया और खरी खरी सुनाने लगे। लोगों का आक्रोश था कि पुलिस को शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। पुलिस अंजान बनती है कि उन्हें जुआरियों के ठिकाने पता नहीं है। लेकिन खुलेआम जुआबाजी होने से आसपास के लोग परेशान होते है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाइश कर लोगों का गुस्सा शांत किया।