rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, राजस्थान सरकार द्वारा चलाये गये तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत आगे की रणनीति तय करने बीकानेर में संभाग के आला अधिकारी एकत्र होंगे। साथ ही बीकानेर संभाग स्तर पर शुरू हुए नवाचार “मन्शा” यानिकि मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज पर भी वृहद मंथन किया जाएगा। सोमवार को स्थानीय पंचशती सर्किल स्थित होटल बीकालाल के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रातः 10 बजे से आयोज्य इस कार्यशाला को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी वीडियो कांफ्रेंस द्वारा संबोधित करेंगे जबकि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन स्वयं मौजूद रहेंगे। कार्यशाला की तैयारियों को लेकर संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण डॉ एसएन धौलपुरिया रविवार को ही बीकानेर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि तंबाकू के विरुद्ध मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत 31 मई 2022 यानी कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दिन पूरे राजस्थान को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करवाने का संकल्प लिया गया है। स्वयंसेवी संस्थान एसआरकेपीएस के सहयोग से आयोज्य इस कार्यशाला में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित संभाग के चारों जिलों के कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित चारों जिलों के एसपी, संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी, एसआरकेपीएस से डॉ राजन चौधरी, सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा सहित चारों जिलों के सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी, डिप्टी सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आईईसी समन्वयक, जिला तंबाकू प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि आदि को आमंत्रित किया गया है।