R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा गंगानगर चौराहे पर व्यक्ति के साथ मारपीट कर पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में पुलासर निवासी गणेश कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 मार्च की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गंगानगर चौराहे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह जमीन के साई पेटे दो लाख रूपए लेकर आया हुआ था। गंगानगर चौराहे पर तीन-चार अज्ञात लोगों ने उसे रोका और मारपीट की। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसके पास से पैसों और कागजात का थैला छीन लिया और उसमें से दो लाख रूपए जो थे वो निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर: इस जगह व्यक्ति के साथ मारपीट कर लुटे दो लाख रूपए, मुकदमा दर्ज
