स्व. राहुल भादू की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 189 यूनिट रक्तदान

बीकानेर, 1 जनवरी। अर्जुनसर के युवा व्यापारी स्वर्गीय राहुल भादू की प्रथम पुण्यतिथि पर जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति व बालाजी रक्तदान सेवा समिति तथा व्यापार मंडल अर्जुनसर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ पुनाराम रोझ व विनोद डारा ने बताया कि अर्जुनसर के युवा व्यापारी स्वर्गीय राहुल भादू की प्रथम पुण्यतिथि पर जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति व बालाजी रक्तदान सेवा समिति तथा व्यापार मंडल अर्जुनसर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे युवाओं, परिवार जनों तथा मित्रमंडली ने सहयोग प्रदान करते हुए 189 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अर्जुनसर में आयोजित किया गया। वही युवा व्यापारी स्वर्गीय राहुल भादू को यहां आए हुए सभी जनो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।