महाजन, (लूणाराम वर्मा) टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में युवाओं ने मंगलवार को ब्लड मोटिवेटर मेल्विन थॉमस का स्वागत किया गया।
राठौड़ ने बताया कि भारत में रक्तदान का महत्व बताने के लिए केरला के वायनाड जिले का 26 वर्षीय युवा मेल्विन थॉमस कन्याकुमारी से श्रीनगर पैदल यात्रा पर 9 अक्टूबर 2021 को निकले थे। जो सोमवार को बीकानेर पहुंचे है। यह युवा श्रीनगर 9 फरवरी तक पहुंचेगा। इनका मुख्य उद्देश्य है भारत में कोई भी रक्त की कमी के कारण मृत्यु को प्राप्त ना हो। हर साल भारत में सड़क दुर्घटना, कैंसर प्रसूता, थैलेसीमिया आदि बीमारियों में 14000000 की यूनिट रक्त की जरूरत होती है।
लेकिन भारत में एक करोड़ यूनिट रक्तदान स्वेच्छा से प्राप्त हो पाता है। इस कमी को देखते हुए मेल्विन थॉमस ने कन्याकुमारी से श्रीनगर के लिए पैदल यात्रा शुरू की है। मेल्विन थॉमस के मम्मी पापा किसान है और एक परचून की दुकान चलाते है। खुद 9 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं मेल्विन थॉमस प्रत्येक दिन लगभग 30 किलोमीटर पैदल यात्रा करते है। और प्रत्येक 30 किलोमीटर बाद उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा करवाई जा रही है। इस यात्रा को कॉन्टिनेंट मेवा सिंह नर्सिंग ऑफिसर एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पीबीएम हॉस्पिटल कर रहे है। मेवा सिंह 2017 में भी हैदराबाद के संदीप रेड्डी को साइकिल पर यात्रा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवा चुके है।
स्वागत कार्यक्रम में पवन भोभरिया, अमरीश बोहरा, राकेश स्वामी, महेंद्र सारस्वत, भूपेंद्र भाटी, प्रभु नाथ सहित अन्य युवा व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।