बीकानेर: चलती बस में अटैची का लॉक तोड़ा, आभूषण व नगदी चोरी
श्रीडूंगरगढ़। बस में सवार एक महिला की अटैची का लॉक तोड़ कर उसमें से आभूषण व नगदी चोरी करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। रतनगढ़ के गांव बछरारा निवासी रामनिवास नाई ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री सुशीला गत 25 फरवरी को अपने ससुराल से पीहर आने के लिए सालासर से बीकानेर जाने वाली बस में सवार हुई थी। उसकी अटैची गांव कितासर तक तो सही सलामत पड़ी थी। जब वह श्रीडूंगरगढ़ उतरी, तो देखा कि अटैची का ताला टूटा हुआ है और उसमें से सोने की गलसरी, कान के झूमर, सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब, तागड़ी, 8 हजार नकदी व अन्य कागजात गायब थे। परिवादी ने पुलिस को बताया कि बस में कैमरे भी लगे हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर: चलती बस में अटैची का लॉक तोड़ा, आभूषण व नगदी चोरी
