भाई नरेन्द्रसिंह और भाभी वीरपाल कौर सलाखों के पीछे
खाजूवाला, सम्पत्ति के विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर स्वयं का घर बर्बाद कर लिया और अब हत्या करने वाले भाई और भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
खाजूवाला उपखण्ड के गांव 3 केजेडी में रहने वाले नरेन्द्रसिंह और उसके भाई के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद था। पिछले दिनों अनूपगढ में 17 लाख रुपये का प्लाॅट बेचान किया गया था। छोटा भाई हरविन्द्र अपना हिस्सा मांग रहा था, लेकिन बड़ा भाई सारा पैसा स्वयं ही डकारना चाहता था। इसके लिए 2 मई को पंचायती हुई तथा पंचायती में 5 लाख रुपये छोटे भाई को देने तय हुए। अगले ही दिन सुबह-सुबह गांव में तब हड़कंप मच गया जब छोटे भाई की मृत्यु की लोगो को सूचना मिली और उसका दाह संस्कार करना है। परिवारजन दाह संस्कार करने की तैयारियां भी करने वाले थे कि किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगा और कुछ देर में ही स्थिति स्पष्ट हो गई कि हरविन्द्रसिंह की हत्या हुई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विन गौतम भी पहुंची तथा डॅाग स्कवायर व एफएसएल की सहायता से पुलिस ने मामले को सुलझा लिया और शव का पोस्ट मार्डम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। उसी दिन से पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया। मृतक की पत्नि ने अपने जेठ, जेठानी तथा उसके पुत्र पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाते हुए पति का मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने रविवार को मृतक के बड़े भाई नरेन्द्रसिंह तथा भाभी वीरपाल कौर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुल्जिमानों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लेगी।