खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई का काम दिन-रात निरंतर चल रहा है। जिसको लेकर वन-विभाग पर कई बार सवालियां निशान भी उठे रहते हैं। वहीं सीमाओं की सुरक्षा कर रही बीएसएफ की गश्ती टीम द्वारा बीती रात एक ट्रैक्टर-रेहड़ा सहित चालक व हेल्पर को पकड़ा है। वही ट्रैक्टर-रेहड़ा में 50 क्विंटल हरी लकड़ियां पड़ी है। जिसे बीएसएफ ने वन विभाग को सौप दिया है।
मिली सूचना के अनुसार बीएसएफ की टीम द्वारा बीती रात डिप्टी कमांडेंट अजय वीर सिंह सहित दो जी प्रतिनिधि और पांच ओआर की पार्टी ने 3 पावली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-रेहड़ा को रुकवाया, जो 29 केवाईडी की ओर से आ रहा था तथा जिसमे 50 क्विंटल लकड़ियां भरी हुई थी। प्रारंभिक पूछताछ करने पर चालक धर्मपाल पुत्र गोपीराम निवासी 3 केवाईडी व हेल्पर इमरान पुत्र रमजान खान निवासी वार्ड नंबर 22 खाजूवाला द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर बीएसएफ की टीम द्वारा ट्रैक्टर RJ07RA9026 में 50 क्विंटल गीली लकड़ियां तथा दोनों जनों को पकड़ा है जिन्हें बाद में वन विभाग को सौंप दिया है।