खाजूवाला, मंगलवार को बीएसएफ परेड स्थल 125 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के एसआई शहीद ओमप्रकाश सैन की 8 वीं पुण्यतिथि पर शोक सभा आयोजित की गई।
सैन को 96वीं वाहिनी सीसुब के डिप्टी कमांडेंट उमेद सिंह राठौड़ ने पुष्प चक्र चढ़ाकर तथा सीमा सुरक्षा बल 96वीं बटालियन के जवानों ने मातमी धुन बजाकर सलामी दी।
नगरपालिका चेयरमैन अशोक ने बताया कि ओमप्रकाश सैन एक साधारण से परिवार में जन्मे और कम उम्र में ही देश की सेवा करते हुए दुनिया को अलविदा कह गए। सीमा सुरक्षा बल की 96वीं बटालियन के कमांडेंट अभिमन्यु झा के निर्देशानुसार 96 बटालियन के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि भावी पीढ़ी को शहीदों के त्याग, तपस्या, शौर्य व बलिदान के मार्ग पर चलकर देश के निर्माण में भागीदार बनना चाहिये। शहीद ओमप्रकाश सैन को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस अवसर पर शहीद ओमप्रकाश सैन की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों व परिजनों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।

कार्यक्रम में वृता अधिकारी अमरजीत चावला, थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत, अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक, कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल राजपुरोहित, पिता बजरंग सैन, माता लक्ष्मी देवी, भाई रमेश सैन, मोहन सिहाग, भाजपा नेता जगविंदर सिंह सिद्धू, महावीर सोनी, मुस्से खान दहिया, जितेंद्र सोनी, बाबू भाई, हनीफ नागौरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विवेकानंद स्कूल के संस्थापक प्रदीप भांभू ने सेन के जीवन पर प्रकाश डाला।