खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को देकर सिंचाई पानी देने की मांग की है।
तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अवगत करवाया कि अनूपगढ़ शाखा में दो अतिरिक्त पानी दिया जाए। जिससे पछेती फसलों गेहूं, चना, सरसों आदि का पकाव हो सके। जिससे किसानों की आय बढ़ेगी साथ ही किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अगर पानी नहीं दिया जाएगा तो किसानों के खेतों में खड़ी फसल जल जाएगी। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों की आय बढ़ेगी तो राजस्व आय में बढ़ोतरी होगी। पानी देने से पेयजल की समस्या का समाधान भी होगा। यदि सिंचाई पानी समय पर नहीं दिया गया तो किसानों को मजबूरन आगामी दिनों में रणनीति बनाकर धरना प्रदर्शन करना होगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व सरकार की होगी। इस मौके पर तहसील मंत्री देवीलाल, रामसिंह, सीताराम सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
खाजूवाला : नहरों में दो अतिरिक्त पानी देने की मांग
