बीएसएफ द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन, स्थानीय निवासियों को मिला स्वास्थ्य लाभ

खाजूवाला, ग्राम पंचायत भूरासर में बीएसएफ द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन 124 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा किया गया और ग्रामीणों के स्वास्थ्य और कल्याण में यह एक ऐतिहासिक पहल साबित हुई। मेडिकल कैंप का उद्घाटन उप महानिरीक्षक अजय लुथरा बीएसएफ बीकानेर मुख्यालय ने किया। उनके साथ संजय तिवारी कमांडेंट 124 वाहिनी के भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भूरासर के सरपंच गनपत सिंह सोड़ा ने भी भाग लिया। उनकी विशेष उपस्थिति और सक्रिय भूमिका ने इस आयोजन को अधिक प्रभावशाली बनाया।


बीएसएफ का यह आयोजन बॉर्डर पोस्ट नीचेवली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें डॉ. शिवराज जाखड़ (सीएचसी गोडू) और डॉ. महेंद्र जानी (बरसलपुर) की टीम ने ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच, उपचार और दवाइयां दीं। स्कूल के बच्चों ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कैंप में करीब 300 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह पहल उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने का एक बेहतरीन अवसर थी। जिन मरीजों को परामर्श और दवाओं की आवश्यकता थी, उन्हें तुरंत सहायता दी गई।
मेडिकल कैम्प में डीआईजी अजय लुथरा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा करता है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की बेहतरी के लिए भी पूरी तरह से समर्पित है। ऐसे आयोजन जरूरतमंदों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का बेहतरीन माध्यम हैं। कमाण्डेंट संजय तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का स्वास्थ्य सुधारना और उनके जीवन स्तर को उन्नत करना बीएसएफ की प्राथमिकता है।
इस कैंप ने न केवल चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं, बल्कि सामाजिक सहयोग और स्वास्थ्य जागरूकता को भी प्रोत्साहित किया। स्थानीय निवासियों ने इसे अत्यधिक लाभकारी बताते हुए बीएसएफ के इस प्रयास की सराहना की।