R.खबर ब्यूरो। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा करा सकता है। बोर्ड इसके लिए योजना बना रहा है। प्लानिंग के अनुसार, सीबीएसई जिन दो महीने में परीक्षा आयोजित करने की सोच रहा है, वो फरवरी और मई हैं। इसे छात्र अपनी पसंद का शेड्यूल चुन सकते हैं। सीबीएसई 2026 से शुरू होने वाले इस शेड्यूल को लागू करने की अपनी योजना को अंतिम रूप दे रहा है, जिसके मसौदे को सोमवार को फीडबैक के लिए सार्वजनिक किया जा सकता है।
परीक्षा में विषय चुनने की छूट:-
जानकारी के अनुसार, बोर्ड साल में दो बार सभी विषयों की परीक्षा आयोजित कर सकता है। पहली परीक्षा फरवरी में होगी और दूसरी बार परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षाओं में शामिल होने और अपनी इच्छानुसार विषय चुनने की छूट मिलेगी। यदि कोई किसी विशेष विषय के लिए अपने फरवरी परीक्षा के स्कोर से संतुष्ट है तो वह दूसरी परीक्षा से बाहर हो सकता है। सीबीएसई बोर्ड की सर्टिफिकेट पर दोनों परीक्षा में से किसी एक में प्राप्त सर्वोत्म अंक को दर्शाया जाएगा।