rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में पिछले दिनों दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई थी। जिसके बाद मंगलवार को राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह व सरपंच चेतराम भाम्भू ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का चैक सौंपा है। इसमें राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह व सरपंच चेतराम भाम्भू का प्रयास रहा।
ग्राम पंचायत 20 बीडी सरपंच चेतराम भांभू ने बताया कि ग्राम पंचायत के अन्र्तगत रहने वाले युवकों की पिछले दिनों सड़क हादसें में मृत्यु हो गई थी। जिसपर मुख्यमंत्री सहायता कोष योजना के तहत एक-एक लाख रुपए का चैक तहसीलदार गिरधारी सिंह, सरपंच चेतराम भाम्भू, पटवारी गुरुदेव सिंह, लेखापाल व पारस ने 18 बीडी व 18 केवाईडी के युवकों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को चैक दिया गया। इस मौके पर उपसरपंच प्रतिनिधि सतपाल गोदारा, दीपेंद्र नाथ, शंकर गोदारा, रामचंद्र कालवा, मनोहर लेघा, ताराचंद कासनियां, निराणाराम नायक, कालूराम नायक, मनीष बलोदा, निराणाराम बावरी, जलंधरसिंह, आदूराम, अशोक, रामेश्वर बामणियां, बिटू जाखड़, 17 केवाईडी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र कुलचानियां, पूर्व सरपंच कलवंत सिंह धालीवाल, आदि गणमान्य लोग उपस्थित। इस नेक कार्य के प्रयासों के लिए ग्रामीणों ने सरपंच चेतराम जी भांभू का धन्यवाद ज्ञापित किया।