खाजूवाला, राजकीय कन्या पाठशाला माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चों व अध्यापक गणों ने पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य सरोज बिश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला के आदेशानुसार शनिवार को विद्यालय परिसर में 9 वीं व 10 वीं कक्षा के बच्चों तथा विद्यालय स्टाफ ने पौधारोपण किया। वहीं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। इस मौके पर भंवरी देवी माक्कड़, गणेश कुमार, पोखर राम, खानूराम, मिश्रसिंह व विद्यालय के बच्चे आदि उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत 5 केवाईडी के चक 1 पीएचम राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत स्वच्छता सबधी सुविधाओं जैसे शौचालय, कुडादान, पानी की टकी,वाटर कूलर इत्यादी का संस्था प्रधान सोमलता बिश्नोई द्वारा निरीक्षण किया गया और अध्यापक महावीर प्रसाद द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया शौचालय की सफाई, मिड डे मिल किचन, कक्षा कक्ष की खिड़की, पानी की टकी, विद्यालय की सफाई, विद्यालय के आसपास सफाई अभियान चलाया गया।
विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत की साफ-सफाई व पौधारोपण
