राजस्थान में बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने कुचला, पिता-पुत्री समेत 5 की मौत

राजस्थान में बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने कुचला, पिता-पुत्री समेत 5 की मौत

दौसा। लालसोट शहर के बस स्टैण्ड पर रविवार को एक ओवरलोड डंपर ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया और राहगीरों को कुचलता हुआ तीन बाइक व एक निजी बस को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री समेत 5 जनों की मौत हो गई, जबकि 10 जने घायल हो गए। 9 घायलों को जयपुर व दौसा के अस्पतालों में रैफर किया गया। डंपर में करीब 70 टन रोड़ी भरी थी। शहर में भारी वाहनों के लिए सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक नो एंट्री होने के बावजूद ओवरलोड डंपर नियमों को ताक में रखकर भीड़ वाले क्षेत्र में प्रवेश कर गया और बेकाबू होने से बड़ा हादसे का कारण बन गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि दौसा की ओर से आ रहा एक डंपर घाटी की ढलान में अनियंत्रित हो गया और रोड पर मौजूद वाहनों व राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में रेवड़मल पुत्र गेंदालाल महावर निवासी रालावास व उनकी बारह साल की बेटी लक्ष्मी, महेशचंद शर्मा (40) पुत्र देवनारायण निवासी बसंत विहार कॉलोनी दौसा, रामहरि योगी ( 42) पुत्र लोहड़ची की मौत हो गई। एक मृतक महिला की शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी। डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायल दस लोगों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।