मानसून की विदाई, अब एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर
जयपुर। दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने शनिवार को पूरे प्रदेश से अलविदा कह दिया। मानसून पूरी तरीके से हटने के साथ ही अब पश्चिमी विक्षोभ को प्रवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिल गई हैं। मानसून के बाद पहला कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 8 अक्टूबर से सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 8 व 9 अक्टूबर को जोधपुर सहित प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी और उत्तरी इलाके में बादलों की आवाजाही होगी। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। उधर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में बारिश बहुत कम हुई। विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर व हनुमानगढ़ को छोड़कर कहीं पर भी बूंदाबांदी दर्ज नहीं की गई। प्रदेश में एक से 6 अक्टूबर तक 88 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में 82 प्रतिशत कम बारिश और पश्चिमी राजस्थान में 96 प्रतिशत कम बारिश मापी गई।