rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

साइबर ठगी: बैंक में स्पेशल ऑफिसर की नौकरी का झांसा देकर ठगे 56.84 लाख, आरोपी पुलिस हिरासत में

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के नागौर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल ऑफिसर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 56 लाख से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित राकेश पुत्र भंवरलाल ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी कि पिछले दिनों उसकी जान-पहचान करौली जिले के गढ़ी मोसमाबाद निवासी रामनरेश मीणा पुत्र भामोली मीणा से हुई थी। रामनरेश ने उसे बताया कि वह उसे बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल ऑफिसर के पद पर नौकरी दिलवा सकता है, जिसके लिए उसने 56 लाख 84 हजार रुपये की मांग की। राकेश ने आरोपी की बातों में आकर यह राशि अलग-अलग चरणों में उसके खाते में ट्रांसफर कर दी लेकिन रुपये देने के बावजूद आरोपी लगातार बहाने बनाता रहा और बार-बार तारीखें टालता रहा, जिससे राकेश को शक हुआ और उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

साइबर थाना पुलिस ने राकेश की रिपोर्ट पर धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरपीएस उमेद सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।