rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई है। फोन पर भेजे गए मैसेज में लिखा  है कि रुपये नहीं देने पर जान से मारे जाओगे। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

धमकी भरा कॉल और मैसेज:- भरतपुर निवासी पीड़ित विवेक शर्मा ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 50 लाख रुपये की मांग की थी। जब उन्होंने कॉल काट दिया, तो धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें लिखा था- आगे के मैसेज विश्नोई ग्रुप से मिलेंगे।

इसके बाद एक और मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि 50 लाख रुपये तैयार रखना, कल फोन करेंगे, पैसा नहीं दिया तो गोली मार दी जाएगी। लॉरेंस विश्नोई गिरोह, जय श्री राम।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा कहा जा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। 

विशेषज्ञों ने बताया:- मामले की जांच कर रहे विशेषज्ञों ने बताया कि रुपये मांगने का तरीका लॉरेंस विश्नोई गैंग के तरीके से मेल नहीं खाता। गैंग आमतौर पर इंटरनेशनल नंबरों का उपयोग करती है, जबकि इस मामले में भारतीय नंबर से कॉल और साधारण टेक्स्ट मैसेज का उपयोग किया गया है।